गांव में शुरू करें 16 बेस्ट बिज़नस
दोस्तों अगर आप गांव में रहते है और गांव में रहकर बिज़नस करना चाहते है। तो आपके पास एक सुनहरा मौका है कि इन 16 बिज़नस में से एक बिज़नस को अपना सकते है और इन्हें पार्ट टाइम, फुल टाइम या साइड बिज़नस के रूप में करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
1. किराना स्टोर्स (Provision Store)
- गांव में चलने वाला सबसे अच्छा बिज़नस है इसमें आपको 15 से 20% मार्जिन का लाभ मिलता है।
- 20 हजार या इससे अधिक लागत में शुरू किया जा सकता है।
- आमदनी हर महिना 20 से 30 हजार रूपये तक हो सकती है।
- इस बिज़नस के लिए कोई भी स्पेशल skill की जरुरत नहीं होती है।
2. सोहाग भण्डार (Fancy Store)
- गांव में सोहाग भण्डार या फैंसी स्टोर की काफी डिमांड रहती है।
- 30 हजार के investment से इसे शुरू किया जा सकता है।
- इस लिस्ट की सबसे अच्छी बिज़नस है जिसमे आपको 30% मार्जिन तक लाभ मिल सकता है।
- आमदनी हर महिना 20 से 30 हजार रूपये तक हो सकती है।
दोस्तों अधिक जानकारी के लिए विडियो को पूरा देखे इस विडियो में हमने गाँव के लिए 16 बेस्ट बिज़नस के बारें में बताएं है जिन्हें आप शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है। तो दोस्तों आईये देखते है:-