What is Computer Network in Hindi? Computer Network क्या है?

Computer Network in Hindi

नमस्कार दोस्तों Computervidya में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम आपको Computer Network in Hindi (computer Network Kya Hai) के बारें में विस्तार से बताएँगे साथ ही दोस्तों नेटवर्क के प्रकार और नेटवर्क से जुड़े विभिन्न जानकारीके बारें में विस्तार से बतायेंगें।

Computer Network in Hindi

Computer Network क्या है? (Network in Hindi)

जब दो या दो से अधिक Computer या Device को आपस में कनेक्ट करके उनके मध्य File Sharing , Data Sharing, Resource Sharing या Communication कराया जाता है तो उस सिस्टम को कंप्यूटर नेटवर्क कहा जाता है।

File Sharing:-

दोस्तों, जब दो कंप्यूटर या डिवाइस आपस में कनेक्ट करके उनके बीच फाइल या डाटा का Transmission किया जाता है तो इसे File Sharing या Data Sharing कहा जाता है।

Resource Sharing:-

दोस्तों, जब दो कंप्यूटर या डिवाइस आपस में कनेक्ट करके कंप्यूटर में उपस्थित Hardware Resource को शेयर किया जाता है तो इसे Resource Sharing कहा जाता है। जैसे कंप्यूटर में उपस्थित प्रिंटर या स्केनर को नेटवर्क में शेयर करना। जैसे मान लीजिए नेटवर्क में उपस्थित किसी कंप्यूटर में प्रिंटर स्केनर लगा हुआ है उसे नेटवर्क में उपस्थित अन्य कंप्यूटर को शेयर किया गया है तो इसे Resource Sharing कहा जाता है।

Communication:-

दोस्तों, जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर या डिवाइस को आपस में कनेक्ट करके उनके बीच Remote Connection कराया जाता है या Chatting कराया जाता है या Message कराया जाता है तो इसे कम्युनिकेशन कहा जाता है।

तो दोस्तों इस तरह जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर या डिवाइस को आपस में कनेक्ट करके उनके मध्य फाइल शेयरिंग, डाटा शेयरिंग, रिसोर्सेस शेयरिंग या कम्युनिकेशन करा जाता है। तो इस सिस्टम को कंप्यूटर नेटवर्क कहा जाता है।

Types of Computer Network in Hindi?

दोस्तों, अगर हम नेटवर्क के टाइप की बात करें तो नेटवर्क को मुख्यतः तीन कैटेगरी में बांटा गया है जिसमें पहला लोकल एरिया नेटवर्क, दूसरा मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क और तीसरा वाइड एरिया नेटवर्क है।

तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख नेटवर्क क्या है? ( Network in Hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख ( Network kya hai ) पसंद आया हो तो लाइक करें। लोगो को शेयर करें।

अब दोस्तों यदि कोई ये नेटवर्क क्या है? (What is Network in Hindi) से जुड़े तथ्यों की चर्चा करता है नेटवर्क क्या है? (Network in Hindi) तो आप आसानी से जवाब दे पाएंगे। दोस्तों कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट https://www.nayabusiness.in एवं Youtube चैनल computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here