cd Command in Linux / Unix in Hindi || लिनक्स के cd कमांड के Syntax और Example

cd Command in Linux / unix in hindi

दोस्तों! आज हम cd कमांड क्या है? (cd Command in Linux / unix in hindi) के बारे में बात करेंगे। जिसमें cd कमांड के कार्य (cd command hindi) को समझायेंगे। साथ ही इस लेख में हम cd कमांड से जुड़े विभिन्न पहलु को के बारें में बताऊंगा।

Linux cd commands in hindi

इस कमांड का पूरा नाम change directory है इसका उपयोग current directory को बदलने के लिए किया जाता है इस कमांड का उपयोग dos command की तरह किया जा सकता है। इसे यूजर कई तरह से प्रयोग कर सकता है।

cd Command Syntax:-

$ cd [directory/path_name]

cd Command Example:-

Option Description
cd इस command का उपयोग यूजर की home directory में पहुचने के लिए करते है।
cd.. इस command का उपयोग यूजर की पैरेंट डायरेक्टरी में पहुचने के लिए करते है।
cd / root directory को change करने के लिए इस कमांड का उपयोग करते है।
cd documents sub-directory document को change करने के लिए।
cd usr/vivek path directory तक पहुचने के लिए उपयोग किया जाता है।

1. $cd↵

दोस्तों $ cd↵ इस कमांड को चलने पर जिस यूजर में login होगे उसके home डायरेक्टरी में आ जायेंगे, उदहारण के लिए हम आउटपुट के स्क्रीन शॉट आपको दिखा रहे है।

$ cd↵ के आउटपुट
cd Command in Linux / Unix in Hindi || लिनक्स के cd कमांड के Syntax और Example computervidya

2. $ cd..↵

दोस्तों $ cd..↵ इस कमांड को चलने पर आप जिस भी डायरेक्टरी में होंगे उसके पैरेंट डायरेक्टरी में आ जायेंगे, उदहारण के लिए हम आउटपुट के स्क्रीन शॉट आपको दिखा रहे है।

$ cd..↵ के आउटपुट
cd Command in Linux / Unix in Hindi || लिनक्स के cd कमांड के Syntax और Example computervidya

तो दोस्तों उम्मींद करता हु यह लेख cd कमांड क्या है? ( cd Command in Linux / unix in hindi) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख ( cd command in hindi ) पसंद आया हो तो लाइक करें। लोगो को शेयर करें।

अब दोस्तों यदि कोई ये cd कमांड क्या है? (cd Command in Linux / unix in hindi) से जुड़े तथ्यों की चर्चा करता है cd कमांड क्या है? (What is cd command in hindi) तो आप आसानी से जवाब दे पाएंगे। दोस्तों कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके को सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट https://www.nayabusiness.in एवं Youtube चैनल computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here